कोंढाली
लखोटिया भूतड़ा विद्यालय और कनिष्ठ महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षिका कमर्चारी सहकारी पतसंस्था की ओर से 4 अगस्त को सेवानिवृत्त कर्मचारियों रामदास वानखेड़े, सुभाष राठी, हेमराज डंभारे का सत्कार किया गया. संस्था के सभागृह में हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पतसंस्था के अध्यक्ष प्रा. दामोदर कुहिटे ने की. प्रा. नंदाताई तातोड़े, उपमुख्याध्यापिका सविता व्यास इस मौके पर प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
12 वीं में प्रथम आए शिक्षक पुत्र आकाश पुरुषोत्तम धारपुरे और कक्षा 10 वीं में सफल यश बबनराव तागड़े, रश्मि शालिकराम खोब्रागड़े को नगद पुरस्कार दिए गए. सेवानिवृत शिक्षक व कमर्चारियों रामदास वानखेड़े, सुभाष राठी, हेमराज डंभारे का शाल-श्रीफल और भेंट देकर सत्कार किया गया. पतसंस्था के सचिव संजय आगरकर ने संस्था की रिपोर्ट पेश की जबकि संचालन सुधीर बुटे ने किया.
Advertisement

Advertisement
Advertisement