Published On : Wed, Aug 13th, 2014

कोंढाली : बिजली खंडित न होती तो बच जाता सोहेल

गहरे नाले में डूबने से 17 वर्षीय स्कूली छात्र की मौत

कोंढाली

Shohel (Kondhali)
कोंढाली-काटोल मार्ग स्थित बहिरमबाबा मंदिर के पास से बहने वाले नाले में अपने चार साथियों के साथ तैरने गए एक 17 वर्षीय स्कूली छात्र की डूबने से मृत्यु हो गई. यह घटना आज 13 अगस्त की दोपहर तीन बजे घटी. उसके बाकी तीनों साथी सही सलामत हैं.
स्थानीय शनिचरा पेठ का सोहेल खान सरदार खान पठान (17) दोपहर बाद कम्प्यूटर क्लास गया था. मगर दोपहर ढाई बजे बिजली की आपूर्ति खंडित होने से सोहेल ने अपने शिक्षक से शाम की शिफ्ट में आने की अनुमति मांगी. अनुमति मिलने के बाद वह अपने चार मित्रों के साथ बहिरमबाबा मंदिर के पास से बहने वाले नाले में तैरने पहुंच गया. सिंचाई विभाग ने इस नाले को काफी गहरा कर दिया है. इसी गहरे पानी में चारों मित्र तैरने लगे. इसी बीच, सोहेल अचानक डूबने लगा. सोहेल को डूबता देख उसके तीनों मित्र भाग खड़े हुए.
Kondhali
घटना की खबर मिलते ही सोहेल के परिजन और अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे. खबर पुलिस को भी दी गई. स्थानीय युवक अफसर हुसैन, दीपक नागोसे, विजय पैठ, गोलू शेख, गुड्डू शेख, नामदेव वालदे, पुरुषोत्तम नागोसे, आरिफ शेख और आरिफ पठान ने पानी में सोहेल की खोज शुरू की. करीब एक घंटे के प्रयास के बाद दस फुट गहरे पानी से सोहेल का शव बरामद किया गया. सोहेल अपने माता-पिता की इकलौती संतान था. इस घटना से जहां पठान परिवार गहरे सदमे में है, वहीं परिसर में शोक व्याप्त है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

Advertisement
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement