कासवी (गडचिरोली)
आरमोरी तालुका के कासवी में पिछले 21 सालों से एक गांव एक गणपति योजना आज भी कायम है. गांव में बाल गणेश बहुउद्देशीय उत्सव मंडल रन.महा-346/2011 की ओर से 21 साल गांव में गणपति की मूर्ति स्थापित की. गांव में तंटा मुक्त गांव समिति, ग्रा. प. दुर्गा मंडल बचत गट साथ ही गांव के नागरिक मिलकर श्री गणेश स्थापन करते है. गांव में गणेशोत्सव के समय शां ती और सुव्यवस्था प्रस्थापित करने हेतु मंडल के सदस्य महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाते है. गणेशोत्सव के समय यहां भजन, किर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रम स्पर्धा आदि उपक्रम किए जाते है.
Advertisement

Advertisement
Advertisement