Published On : Thu, Aug 7th, 2014

कामठी : आयटी पार्क के लिए कामठी तालुका की जगह निश्चित करे – वि. बावनकुले

Advertisement


कामठी

bawankule
नागपुर – राज्यशासकीय आयटी पार्क के लिए कामठी तालुका के चिचोली बाबुलखेड़ा के समीप की 200 एकड़ जमीन राज्य शासन ने आयटी पार्क तैयार करने के लिए मंजूर की थी. परंतु सर्वे, प्राथमिक अहवाल और आवश्यक बाते पूरी होने के बाद आयटी प्रकल्प का उपक्रम दूसरी जगह हटाने का प्रयास किया जा रहा है. राज्य शासकीय आयटी पार्क के लिए कामठी तालुका के चिचोली बाबुलखेड़ा परिसर के 200 एकड़ जगह निश्चित करने की मांग वि. चंद्रशेखर बावनकुले ने की है.

इसके बारें में विभागीय आयुक्त अनूप कुमार, जिलाधिकारी अभिषेक कृष्णा को वि. चंद्रशेखर बावनकुले ने निवेदन दिया. चिचोली बाबुलखेड़ा परिसर पाटणसावंगी-भारतवाड़ा राज्यमार्ग के समीप है. राष्ट्रीय महामार्ग क्र.69 से 3 कि.मी. दुरी पर है. नागपुर शहर देश के बीच का क्षेत्र है. हवाई और रेलवे मार्ग से देश-विदेशों से जुडा है. चिचोली बाबुलखेड़ा परिसर राष्ट्रिय महामार्ग से लगकर होने से आयत-निर्यात की दृष्टी से महत्वपूर्ण है. यह आयटी प्रकल्प इस क्षेत्र में साकार होने पर इस क्षेत्र का विकास होगा ऐसा निवेदन में स्पष्ट किया है.

Gold Rate
06 May 2025
Gold 24 KT 97,000/-
Gold 22 KT 90,200/-
Silver/Kg 96,900/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement