काटोल : बच्चों को शालेय सामग्री और वृक्ष दिया भेंट
काटोल
श्री सदगुरु दत्त धार्मिक व पारमार्थिक ट्रस्ट इंदौर की काटोल शाखा की ओर से स्कूल खुलने के पहले दिन आज डोंगरगांव की जिला परिषद शाला के बच्चों को शालेय सामग्री का वितरण किया गया. भेंट के रूप में एक वृक्ष भी दिया गया.
प.पू. राष्ट्रसंत भय्यूजी महाराज की प्रेरणा से संपन्न इस कार्यक्रम में ह.भ.प. पंजाबरावजी बाविस्कर प्रमुख रूप से उपस्थित थे. श्री बाविस्कर ने भय्यूजी महाराज के उपक्रमों के बारे में सरल भाषा में बच्चों को जानकारी दी. इस कार्यक्रम में डोंगरगांव की सरपंच श्रीमती पडोलिया, ग्राम पंचायत सदस्य विजय क्षीरसागर सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. आभार प्रदर्शन मुख्याध्यापक श्री फसाटे ने किया.