Published On : Fri, Jul 11th, 2014

कलमेश्वर : प्राचीन माता मंदिर से निकली विशाल शोभायात्रा


कलमेश्वर

yatraa 3
स्थानीय रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित 300 वर्ष प्राचीन माता मंदिर में हर साल आषाढ़ी पौर्णिमा के एक दिन पहले शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है. बरसों से जारी इस परंपरा के तहत आज शोभायात्रा निकाली गई.

अतिप्राचीन हनुमान मंदिर से विधिवत पूजा-अर्चना कर निकली शोभायात्रा कलमेश्वर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए माता मंदिर पहुंची. इस शोभायात्रा में सामने कलश लेकर महिलाएं चल रहीं थी. अलावा इसके भजन मंडल, बैलगाड़ियां, आकर्षक चित्ररथ, बैंडपथक आदि भी शामिल थे. उपस्थित लोगों ने बारिश के लिए माता से प्रार्थना की. विधिवत पूजा-अर्चना कर महाप्रसाद का आयोजन किया गया.

yatraa 2
कार्यक्रम की सफलता के लिए हरिचंद्र वाघधरे, नगरसेवक रामराव कुबडे, ताराचंद तालेवार, भीमराव झाड़े, कृष्णा इरवार, निरंजन ढोले, राजू इरवार, प्रशांत शेंडे, गणेश इरवार, विलास शेंडे, फकीरचंद रेवतकर, अरुण इरवार, जानराव सयाम, राजू दुर्गे, वैभव शेंडे, चंद्रभान टापरे, मारोती कलंबे, विजय शेंडे, बापूराव कामडी, मुरलीधर सोनुने, नामदेव मोहरे, गेंदलाल चौधरी, प्रकाश माकोडे, दशरथ बुमडे, हरिचंद रेवतकर आदि ने परिश्रम किया.

Gold Rate
12 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,100 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,400 /-
Silver/Kg ₹ 1,28,300/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

yatraa
yatraa 4

Advertisement
Advertisement