एटापल्ली
तालुका के कन्दोली ग्राम में 29 अप्रैल को आई आंधी-तूफान और बारिश से 25 घरों की छतें उड़ गईं, जबकि अनेक घरों पर पेड़ गिरने से भारी नुकसान उठाना पड़ा. नागरिकों ने इस मामले की जांच कर मुआवजा देने की मांग की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आंधी-तूफान और बारिश से 20 से 25 घरों के कवेलू टूट गए और टिन उड़ गए. मवेशियों को भी भारी नुकसान हुआ. अनेक घरों पर पेड़ भी गिरे. पंचायत समिति के सदस्य संजय चरकुटे ने तहसीलदार उमाकांत वैद्य से भेंट क़र मुआवजा देने की मांग की. तहसीलदार ने घटनास्थल का दौरा कर पटवारी को तत्काल रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया. पटवारी ने तहसीलदार के समक्ष ही ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार किया, मगर तहसीलदार ने कुछ नहीं कहा. इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.
Advertisement
