उमरखेड़
मरसूल तालाब से करीब 5 सौ मीटर के अंतर पर आज सुबह एक 45 वर्षीय पुरुष की अर्धनग्न लाश मिलने से अम्बाली, मरसूल, बोथा क्षेत्र में खलबली मच गई है. लाश आठ – दस दिन पुरानी बताई जाती है. लाश की पहचान अब तक नहीं हो पाई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 6 मई को सुबह वन विभाग के वनरक्षक प्रदीप आडे व पंकज बानापुरे हमेशा की तरह जंगल परिसर में गश्त पर थे, तभी उन्हें उक्त लाश दिखाई दी. उन्होंने पोफाली के थानेदार किरन सालवे को घटना की जानकारी दी. लाश मरसूल सिंचाई तालाब के उत्तर दिशा में पड़ी थी. मृतक के शरीर पर काले रंग का पैंट था, जबकि सफेद रंग का शर्ट पेड़ पर लटका हुआ था. वन कर्मियों ने सबसे पहले यह जानकारी बोथा (वन) के पुलिस पाटिल मोतीराम राठोड़ को दी. वहीं से थानेदार को सूचना दी गई. पुलिस जांच में जुट गई है.