Published On : Fri, Jul 11th, 2014

उमरखेड़ : छात्रवृत्ति परीक्षा में श्री शिवाजी विद्यालय ने बाजी मारी


उमरखेड़

shivaji school's students
तालुका के पोफाली स्थित श्री शिवाजी विद्यालय में आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने केंद्र सरकार द्वारा ली जाने वाली राष्ट्रीय आर्थिक रूप से कमजोर छात्रवृत्ति (एनएमएमएस) परीक्षा में भारी सफलता हासिल की है.

सफलता हासिल करने वाले इन बच्चों में कु. अहिल्या माधवराव पाटे, कु. अश्विनी राजाराम कालसरे, कु. पूजा ज्ञानेश्वर देवकते, कु. प्रतीक्षा प्रकाश ढोले, कु. वैष्णवी प्रकाश लाहेवार, महेश काशीनाथ मुलावकर शामिल हैं. इन बच्चों को छात्रवृत्ति के रूप में कक्षा 12 वीं तक प्रति माह 500 रुपए मिला करेंगे.

Gold Rate
22 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,11,200 /-
Gold 22 KT ₹ 1,03,400 /-
Silver/Kg ₹ 1,33,000/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

संस्था के अध्यक्ष विजयराव पाटिल चौंढीकर, सचिव अनिरुद्ध पाटिल चौंढीकर, चेयरमैन विश्वासराव शिलार, मुख्याध्यापक प्र. ना. पेंटेवाड, पर्यवेक्षक पंचपुत्रे, मा. ज. कांबले, विलास जाधव, ग्रंथपाल सैयद कय्यूम ने सफल विद्यार्थियों का अभिनंदन किया है. बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय पेंटेवाड और जाधव सर को दिया है.

Advertisement
Advertisement