उमरखेड़ : गूंजने लगा ‘धोंडी-धोंडी पानी दे’ का जयघोष
उमरखेड़
वरुण देवता की वक्रदृष्टि से परेशान किसान अब पूजा-पाठ और टोटकों पर उतर आए हैं. ‘धोंडी-धोंडी पानी दे’ के जयघोष के साथ ग्रामीण भागों से निकलनेवाले जुलूस अब शहरों तक में दाखिल होने लगे हैं. ग्रामीण भागों के मंदिरों में महिलाएं धरना देकर बैठ गई हैं. मन्नतें मांगी जा रही हैं. रूठे वरुण देवता को मनाने की कोशिशें की जा रही हैं.
बारिश के दगा देने के कारण खरीफ की फसल को तो नुकसान पहुंच ही रहा है. मवेशी, पशु-पक्षी और बाकी जीव-जंतु भी व्याकुल हो रहे हैं. जून की शुरुआत से पहले ही खेतों की तैयारी कर किसानों ने जो बुआई की है, वह भी नष्ट होने की कगार पर है. रोहिणी, मृग और आर्द्रा भी सूखे-सूखे गुजर गए हैं.