Advertisement
शक्कर कारखाना के अध्यक्ष देवसरकर ने कहा
उमरखेड़
वसंत सहकारी शक्कर कारखाना के अध्यक्ष प्रकाश पाटिल देवसरकर ने वादा किया है कि आगामी 7 से 8 दिनों में कामगारों को एक माह का वेतन दे दिया जाएगा. उन्होंने कामगारों से अपना आंदोलन वापस लेने का अनुरोध भी किया.
याद रहे वसंत सहकारी शक्कर कारखाना के कामगार अपने वेतन सहित सारे बकाया क़ी मांग को लेकर कारखाना साइट पर धरने पर हैं.
एक पत्र परिषद में देवसरकर ने कहा कि मजदूरों को 7 माह से वेतन नहीं दिया जा सका है. शक्कर के भाव बढ़ने और बैंकों से पैसा मिलने के बाद वेतन में नियमितता लाई जाएगी.