उमरखेड
स्थानीय खड़कपुरा चौक स्थित ललित किराना स्टोर्स में शार्ट सर्किट से लगी आग में 12 लाख से अधिक का नुकसान हो गया. ललित गोविंद तेला की किराना दुकान में 19 और 20 मई की दरमियानी रात में लगी आग में किराना माल, वजन कांटा, फर्नीचर सहित अनेक दस्तावेज जलकर खाक हो गए. आग बुझाने के लिए नगर परिषद के दमकल वाहन को बुलाया गया. आग पर शीघ्र नियंत्रण से आसपास की दुकानों को आग अपनी चपेट में नहीं ले पाई.
Advertisement








