अहेरी (गडचिरोली) : इरफान खान प्रदेश राकांपा के सचिव नियुक्त
अहेरी (गडचिरोली)
आलापल्ली के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के कार्यकर्ता इरफान खान को प्रदेश राकांपा का सचिव नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे ने की है. इरफान कई सालों से पार्टी में काम कर रहे हैं. उन्होंने अपनी नियुक्ति का श्रेय राज्य के पूर्व राज्यमंत्री धर्मरावबाबा आत्राम, पालकमंत्री आर. आर. पाटिल, उपमुख्यमंत्री अजितदादा पवार, महिला राकांपा की प्रदेशाध्यक्ष विद्याताई चव्हाण को दिया है. उनका हर स्तर पर अभिनंदन किया जा रहा है.