Published On : Wed, Jun 4th, 2014

अमरावती : युवा स्वाभिमान ने दी मुंडे को श्रद्धांजलि


अमरावती

अमरावती के युवा स्वाभिमान परिवार की ओर से केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे को उनके निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस मौके पर हुई सभा में डॉ. गोकुलदास उपाध्याय, सुनीलभाऊ राणा, शहर अध्यक्ष नितिन बोरेकर, पवनकुमार जाजोदिया, अवि काले, प्रदीप मोहोड़, धनजीभाई खंडेलवाल, पराग चिमोटे, प्रतीक अतकरे, प्रमोद इंगले, संजय खंडेलवाल, मांडले काका, राजू चुनकीकर, कु. मनीषा गेडाम, श्रद्धा भुते, वंदना जामनेकर, नेहा दुबे, दीपक जलतारे, अजय बोबडे, सुधीर लवणकर और गणेश दुचकके आदि उपस्थित थे.
shrdhanjali

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

Advertisement
 

Advertisement