Published On : Sat, Feb 25th, 2017

ताड़ोबा अंधारी टाइगर रिजर्व में बाघिन के हमले से आदमी मृत

Advertisement

Representational Pic


चंद्रपुर/नागपुर:
चंद्रपुर जिले में ताड़ोबा अंधारी टाइगर रिजर्व के सीतारामपेठ गांव में शनिवार सुबह एक बाघिन के हमले में एक आदमी की मौत हो गई। शेरनी संभवत: अपने नवजात शावकों की रक्षा के लिए आक्रामक हो गई थी। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि संबंधित व्यक्ति, जिसकी खबर लिखे जाने तक पहचान नहीं हो पाई है, शौच के लिए समीप के जंगल में गया था। बाघिन ने शायद उस आदमी को कोई जानवर समझ लिया होगा, जिसके चलते उसने यह आक्रामक मुद्रा अपनाते हुए उस आदमी पर हमला कर दिया। हमला इतना गंभीर था कि उस आदमी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

वन्यप्राणी विशेषज्ञों का मानना है कि यह बाघिन नरभक्षी नहीं है और संभवत: शावकों को जन्म देने के बाद वह उग्र हो गई होगी। यह पहली बार है जब इस बाघिन ने किसी इंसान पर हमला किया है।

ग्रामीणों ने बताया कि वह आदमी शनिवार सुबह शौच के लिए जंगलों की तरफ गया था और उसी वक्त उस पर यह हमला हुआ।