Published On : Fri, Jan 30th, 2015

बडनेरा : अवैध मोबाइल टावर हटाया

Advertisement


मनपा ने छेड़ा अभियान

Tawar
बडनेरा (अमरावती)। बडनेरा नई बस्ती के जनक रेसिडेन्सी में लगाया गया इंटैक्स कंपनी का अवैध मोबाइल टावर शुक्रवार को मनपा ने कार्रवाई कर हटाया. नागपुर से स्पेशल बुलाई गई क्रेन के माध्यम से मनपा अतिक्रमण तोडू दस्ते ने उसे हटाया.  90 मीटर लंबा व 7 फीट चौडे इस टावर को बडी ही सावधानी के साथ निकाला गया. 3 माह पहले बीना किसी अनुमति के इस टावर को यहां खड़ा किया गया था. पार्षद प्रकाश बनसोड व्दारा आमसभा में अवैध टावर का मूद्दा उठाया था. जिसके बाद जागे मनपा प्रशासन अवैध टावर के खिलाफ अभियान छेडने का निर्णय लिया.

भगत के घर के सामने स्थित इस टावर को हटाने के लिए दो बार नोटिस दी गई, लेकिन टावर के लिए मनपा की अनुमति नहीं ली गई. जिसके चलते मनपा के सहायक संचालक नगर रचना विभाग के आदेश पर एलबीटी व अतिक्रमण विभाग व्दारा यह कारवाई की गई. अवैध टावर हटाने की यह पहली कार्रवाई है. अभी भी शहर में 128 अवैध टावर लगे हुए है, जिन्हें हटाने के लिए मनपा और अधिक अभियान को तेज करेगी. इस समय सहायक संचालक नगर रचना अधिकारी सुरेद्र काबडे, योगेश किटे, हेंमत महाजन, दीपक खंडेकर, मकेश्वर, गंगाप्रसाद जयस्वाल, वाघाडे, विचंरुकर, घोटे,मंगेश वाटाणे, पीठे आदि उपस्थित थे.