नागपुर– कोविड – 19 के मद्देनजर लॉकडाउन के कारण भारतीय रेल की सभी मेल / एक्स्प्रेस एवं सवारी गाड़ियों को रद्द किया गया है,यात्रियों की यात्रा सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 02810 हावड़ा – मुंबई हावड़ा से दिनांक 01.07.2020 से एवं गाड़ी संख्या 02809 मुंबई – हावड़ा मुंबई से दिनांक 03.07.2020 से सप्ताह मे केवल एक दिन चलेगी, साथ ही गाड़ी संख्या 02834 हावड़ा – अहमदाबाद एवं गाड़ी संख्या 02833 अहमदाबाद – हावड़ा ट्रेन भी सप्ताह मे केवल एक दिन चलेगी. ज्ञात हो की यह दोनों जोड़ी गाडियाँ पहले प्रतिदिन चलती थी अब यह दोनों ट्रेनों को साप्ताहिक किया गया है.
Published On :
Wed, Jul 1st, 2020
By Nagpur Today
हावड़ा – मुंबई , और हावड़ा – अहमदाबाद अब सप्ताह मे एक ही दिन चलेगी
Advertisement