२६ उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटी में बंद।
वाशीम: वाशीम-यवतमाल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र साथ ही अकोला लोकसभा व रिसोड विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान में शाम ५.३० बजे तक ४९.४० प्रतिशत मतदान हुए।
मनोरा तालुके में ४८ प्रतिशत, वाशीम तालुके में ४९ प्रतिशत, मंगरूळपीर तालुके में ४९ प्रतिशत, रिसोड तालुके में ४७.८४, मालेगाव तालुके में ४७ प्रतिशत और कारंजा तालुके में ४७.६१ प्रतिशत मतदान हुआ।
मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा चाकचौबंद थी जिससे कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई और मतदान शांतिपूर्ण रहा।
सुबह ११ बजे तक ३० प्रतिशत मतदान हुए थे। दोपहर के वक्त धुप के चलते काम लोग ही घर से निकले और ५ बजे तक आंकड़ा ४९.४० प्रतिशत तक ही पहुंचा। सबसे काम मतदान मालेगांव में यानी ४७ प्रतिशत हुआ वहीँ वाशीम तालुके में सबसे ज्यादा यानी ४९.३२ प्रतिशत मतदान हुआ।