Advertisement
वर्धा
वर्धा पुलिस की अपराध शाखा के पुलिस कर्मियों ने खेत के गोठे में अवैध रूप से जमा कर रखी गई 357 पेटी शराब जब्त की है. पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है.
पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि अल्लीपुर पुलिस स्टेशन की सीमा में आनेवाले ग्राम कानगांव के ज्ञानेश्वर डम्भारे और उसके बेटे ने पोले के त्यौहार पर बेचने के लिए अवैध रूप से शराब जमा कर रखी है. पुलिस ने कानगांव के उसी खेत में छापा मारकर 357 पेटी शराब, बोलेरो पिक अप गाड़ी, दो मोबाइल फोन, एक बाइक सहित 17,78,700 का माल जब्त किया. पुलिस ने ज्ञानेश्वर डम्भारे, बाप्या उर्फ़ प्रशांत ज्ञानेश्वर डम्भारे, विलास पुरके, जनार्दन रोकड़े के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
Advertisement