वरोरा
खाबांडा बस स्टॉप के पास रास्ता पार करते समय किसी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. मंगलवार की रात 8 बजे घटी इस दुर्घटना में मृत व्यक्ति वाघसावली हिंगनघाट निवासी राजकुमार बालकृष्ण भोयर (25) बताया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिन बाद ही राजकुमार की शादी होनेवाली थी और अपने मित्र के साथ वह निमंत्रण पत्रिका बांटते घूम रहा था. कल रात करीब 8 बजे राजकुमार और उसका मित्र खाबांडा बस स्टॉप पहुंचे. इसी बीच राजकुमार किसी काम से दूसरी तरफ़ जाने के लिए रास्ता पार करने लगा. तभी पीछे से आए किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिसमें घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई. पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी कर उक्त वाहन को पकड़ लिया. पीएसआई गाड़े आगे की जांच कर रहे हैं.