Published On : Mon, May 19th, 2014

यवतमाल : सोयाबीन भरा ट्रक पलटा, तीन वाहनों की टक्कर, 3 घायल

Advertisement


यवतमाल

accident
यवतमाल-पांढरकवड़ा मार्ग पर शनिवार की सुबह मेटीखेड़ा के पास सोयाबीन भरे ट्रक के पलट जाने से 3 लोग घायल हो गए और इसी दौरान एक कंटेनर ने रापनि बस को टक्कर मारने के बाद पास में खड़ी ट्रक मालिक की इंडिका कार को टक्कर मार दी. इसी जगह पर यह दूसरी दुर्घटना है.

दुर्घटनाग्रस्त ट्रक का सोयाबीन बाजू में करते समय ट्रक मालिक की इंडिका कार क्र. एमएच-29/3971 सड़क के छोर पर खड़ी थी. इस समय यवतमाल से पांढरकवड़ा की ओर जा रहे कंटेनर क्र. एमएच 34-ए-2560 ने विपरीत दिशा से आ रही रापनि की बस क्र. एमएच-40 वाई-5477 को टक्कर मारने के बाद इंडिका से जा टकराई. हालांकि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई.

Gold Rate
15 May 2025
Gold 24 KT 92,100/-
Gold 22 KT 85,700/-
Silver/Kg 94,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

घायलों को मेटीखेड़ा के स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भेजा गया. सुबह 6 बजे हुई इस दुर्घटना से इस मार्ग का यातायात पांच घंटे ठप पड़ गया. पुलिस विभाग ने इन वाहनों को हटाने के लिए क्रेन बुलाई. बाद में यातायात सुचारू हो पाया.

Advertisement
Advertisement
Advertisement