Published On : Mon, May 19th, 2014

यवतमाल : सोयाबीन भरा ट्रक पलटा, तीन वाहनों की टक्कर, 3 घायल

Advertisement


यवतमाल

accident
यवतमाल-पांढरकवड़ा मार्ग पर शनिवार की सुबह मेटीखेड़ा के पास सोयाबीन भरे ट्रक के पलट जाने से 3 लोग घायल हो गए और इसी दौरान एक कंटेनर ने रापनि बस को टक्कर मारने के बाद पास में खड़ी ट्रक मालिक की इंडिका कार को टक्कर मार दी. इसी जगह पर यह दूसरी दुर्घटना है.

Advertisement

दुर्घटनाग्रस्त ट्रक का सोयाबीन बाजू में करते समय ट्रक मालिक की इंडिका कार क्र. एमएच-29/3971 सड़क के छोर पर खड़ी थी. इस समय यवतमाल से पांढरकवड़ा की ओर जा रहे कंटेनर क्र. एमएच 34-ए-2560 ने विपरीत दिशा से आ रही रापनि की बस क्र. एमएच-40 वाई-5477 को टक्कर मारने के बाद इंडिका से जा टकराई. हालांकि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई.

घायलों को मेटीखेड़ा के स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भेजा गया. सुबह 6 बजे हुई इस दुर्घटना से इस मार्ग का यातायात पांच घंटे ठप पड़ गया. पुलिस विभाग ने इन वाहनों को हटाने के लिए क्रेन बुलाई. बाद में यातायात सुचारू हो पाया.