वड़ोदा के ग्रामीण एसीबी प्रकरण में नाराज थे शिक्षक से
मौदा
मौदा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले वड़ोदा के गांधी विद्यालय के विवादास्पद शिक्षक शंकरनगर नागपुर निवासी दिलीप मारोतराव वानखेड़े (53) को वड़ोदा के युवकों ने जमकर पीटा, उसके कपड़े फाड़ दिए और उसे जूते-चप्पलों की माला पहनाई गई. यह घटना 10 जुलाई को सुबह 11 बजे हुई.
याद रहे, 8 जुलाई को शिक्षक दिलीप वानखेड़े की शिकायत पर विद्यालय के मुख्याध्यापक अरविंद सपाटे को भ्रष्टाचार निरोधक विभाग (एसीबी) ने पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. इस प्रकरण में स्कूल के शिक्षकों तथा गांववासियों का आरोप था कि मुख्याध्यापक सपाटे को फंसाया गया है. इससे गांववासी वानखेड़े से खफा थे. इसके पूर्व वानखेड़े को विद्यार्थियों को फंसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उस वक्त भी गांववासियों ने उनका मुंह काला किया था.
10 जुलाई को सुबह करीब 11 बजे शिक्षक वानखेड़े के गांव में पहुंचते ही गांववासियों ने उसे भरे चौक पर रोका व उसकी पिटाई कर दी. फिर उसके कपडे फाड़कर उसे अपमानित किया गया. उसे जूते-चप्पलों का हार पहनाया गया. इस प्रकरण में मौदा पुलिस ने आरोपी विकास रामचंद्र लेंडे, पियूष रामचंद्र लेंडे, सुधाकर ठक्कर, केवट वाघाड़े, विशाल चामट, रामभाऊ रोशनखेड़े व कुही पं.स. के पूर्व सभापति रमेश भोयर के खिलाफ भादंवि की धारा 353, 324, 341, 323, 500, 143, 149, 294 के तहत मामला दर्ज किया है. आगे की जांच पुलिस कर रही है.