Published On : Fri, Feb 17th, 2017

मोदी के भाषण पर लालू का ट्वीट, भाई, इतना भी मत हंसाओ!

Advertisement

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यह कहने पर तंज कसा कि उत्तर प्रदेश ने उन्हें गोद लिया है. उन्होंने प्रधानमंत्री से ‘अब न हंसाने’ का निवेदन भी किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद ने किसी का नाम लिए बिना ट्वीट कर लिखा, “पंजाब में खून का बेटा और उत्तर प्रदेश में दत्तक पुत्र! गजब है रे भाई..इतना मत हंसाओ!”

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “भगवान कृष्ण यूपी की धरती में पैदा हुए और गुजरात में कर्मभूमि बनाई. मैंने गुजरात में जन्म लिया और मुझे यूपी ने गोद लिया है. यह मेरी कर्मभूमि है, मेरा माई-बाप है. मैं ऐसा बेटा नहीं हूं, जो यूपी छोड़ दूं. गोद लिया बेटा भी माई-बाप की चिंता करेगा और यहां की स्थिति बदलने का कर्तव्य निभाएगा.”

मोदी ने इससे पहले पंजाब की एक रैली में खुद को पंजाब के खून का बेटा बताया था. लालू इन दिनों ट्विटर पर काफी सक्रिय हैं. वह प्रधानमंत्री और भाजपा पर लगातार निशाना साध रहे हैं. राजद उत्तर प्रदेश चुनाव में समाजवादी पार्टी को समर्थन दे रही है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement