बुलढाणा
बरसों से झोपड़पट्टी में रह रहे लोगों को अभी तक राजीव गांधी योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. भीमशक्ति के जिलाध्यक्ष दीपक मोरे ने मांग की है कि झोपड़पट्टी में रह रहे इन लोगों का सर्वे किया जाए, ताकि इन्हें राजीव गांधी घरकुल योजना के साथ ही बाकी सरकारी योजनाओं का भी लाभ मिल सके. शहर के क्षय आरोग्य धाम की दीवार के समीप स्थित झोपड़पट्टी तथा इंदिरानगर जॉन ले-आऊट में 40-45 वर्ष से लोग रह रहे हैं. उन्हें अभी तक किसी भी योजना का लाभ नहीं मिला है. इन दोनों झोपड़पट्टियों में रहने वाले लोगों का सर्वे करने की मांग भीमशक्ति के जिलाध्यक्ष दीपक मोरे, संजय जाटोल, प्रल्हाद चव्हाण, राजेन्द्र सौदे, उत्तम गायकवाड़, विट्ठल जाधव, ज्ञानदेव सुरडकर, सुनील जाधव, संदीप गोरे, वनिता गवई, सविता मोरे, महादेव शेलके, गीताबाई जाधव, विश्वनाथ अढ़ाव, पर्वताबाई पसुलकर, लीलाबाई रेड्डी, सुधाकर लहासे, संगीता फोड़ेकर, पुष्पा लामधाडे, बबन जाधव, दिलीप नाटेकर, अमोल बिल्लारी, रेखा बनसोड, दीपक खरे, संजय चोरमारे, विमल देशमुख, विनोद नाटेकर, धनंजय भिसे, भगाबाई काले, अंजनाबाई दराखे, विमल मोरे और माधवराव गवई ने की है.
Published On :
Sat, Aug 30th, 2014
By Nagpur Today
बुलढाणा : घरकुल योजना के लाभ से वंचित हैं कई झोपड़पट्टीवासी
Advertisement
Advertisement