Published On : Sat, Mar 22nd, 2014

नामांकन प्रक्रिया के छठे दिन दिग्गज प्रत्याशियों ने किया नामांकन दाखिल, नाना पटोले, प्रशांत मिश्रा ने भरा पर्चा

Nana

लोकसभा चुनाव में दूसरी बार किस्मत आजमाने उतरे नाना पटोले और आम आदमी पार्टी के भंडारा-गोंदिया लोकसभा क्षेत्र के पहले एवं युवा प्रत्याशी प्रशांत मिश्रा ने नामांकन प्रक्रिया के छठे दिन कलेक्ट्रेट पहुँच कर पर्चा भरा| शास्त्री चौक से लेकर कलेक्ट्रेट तक पुलिस तैनात थी | कलेक्ट्रेट के मुख्य मार्ग पर जगह जगह बैरिगेट लगाये गए थे जहां टुकडो में फोर्स की मौजूदगी रही |

भाजपा के प्रत्याशी साकोली विधानसभा क्षेत्र से विधायक नाना पटोले शास्त्री चौक से कलेक्ट्रेट तक ढाई किलोमीटर पैदल चल कर अपने हजारो समर्थको के साथ दोपहर ३ बजे त्रिमूर्ति चौक पहुंचे जहाँ से भंडारा विधानसभा क्षेत्र विधायक नरेन्द्र भोंडेकर, मोरगांव अर्जुनी के विधायक रामरतन बापू राउत के साथ दोपहर ३.११ पर कलेक्ट्रेट पहुँच कर अपना परचा दाखिल किया | नाना पटोले परचा दाखिल करने के बाद बाहर आये और अपने समर्थकों से अभिवादन स्वीकार किया | यहाँ उन्होंने मीडिया से कहा की भंडारा और गोंदिया जिले के विकास के लिए वो कटिबद्ध हैं और संसद पहुंचकर जो कुछ कर सकते हैं करेंगे |

Gold Rate
13 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,09,800 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,000/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

AAP

उधर, आप प्रत्याशी प्रशांत मिश्रा दोपहर १ बजे भारी समर्थकों के साथ राजीव गाँधी स्थित कार्यालय से बैलगाड़ी से निकले | उनके कलेक्ट्रेट पहुँचने के पहले ही वहाँ काफी भीड़ इकठ्ठा हो चुकी थी | मिश्रा ने २.५५ को कलेक्ट्रेट पहुँच कर अपना नामांकन दाखिल किया |  इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी वंदना मिश्रा वाधवानी भी मौजूद थी | इस लोकसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने वाले मिश्रा ४३ वे प्रत्याशी बने |

नागपुर टुडे से बातचीत करते हुए प्रशांत मिश्रा ने अनावश्यक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की बात की | उन्होंने आगे कहा “लोकसभा नॉमिनेशन नहीं शक्ति प्रदर्शन हो गया। यही है शुरुवात खोखलेपन कि। पैसे से जमाई हुई भीड़, गाड़ियों का खर्चा, बाद में खाना दारु और कहीं हेलीकाप्टर से प्रचार, शर्म आती है भद्देपन पर जहाँ साकोली में एक किसान श्री हटवार मुवावजा न मिलने पर अपनी खेत में आत्महत्या करने पर उतारू है वहीँ लोग भीड़ जुटाने में लगे हुए है | बुरा समय है लोकतंत्र और व्यवस्था के लिए। गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी नाना पटोले एवं आप प्रत्याशी प्रशांत मिश्रा के परचा दाखिल करने की सुचना पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए |

 

Advertisement
Advertisement