चांदुर रेलवे
बुधवार को दोपहर 1 बजे सावंगा (विठोबा) से लालखेड़ मार्ग पर ट्रक के पलट जाने से हुए हादसे में एक महिला की मौत हो गई. हादसे के बाद गुस्साए नागरिकों ने ट्रक की तोड़फोड़ की. मृतक की शिनाख्त माला निरंजन चव्हाण (32) के रूप में हुई.
मृतक शालू चव्हाण ट्रक क्रमांक एमएच. 27.एक्स.4570 से खेत से घर लौट रही थी. ट्रक तुअर के बोरों से लदा था. ट्रक में बैठे अन्य मजदूरों के मुताबिक ट्रक इतनी रफ्तार से चल रहा था कि चालक का उस पर से नियंत्रण छूट गया और पलट गया. जिससे इस हादसे में शालू चव्हाण ट्रक में लदे बोरों के नीचे दब गई.
हादसे की खबर लालखेड़ गांव पहुंचते ही मौके पर पहुंचे नागरिकों ने ट्रक के नीचे दबी मजदूर शालू को बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन उसकी मौके पर मौत हो गई थी. नाराज नागरिकों ने ट्रक की जमकर तोड़फोड़ की.
सूचना मिलते ही पुलिस का दल घटनास्थल पर पहुंचा. पुलिस ने मांजरखेड़ कसबा निवासी ट्रक चालक समीर बेग उस्मान बेग को हिरासत में लिया है. तोड़फोड़ के आरोप में पुलिस ने गांव के लक्ष्मण तथा नानू जाधव को गिरफ्तार किया है.