चांदपुर (भंडारा)
चांदपुर के प्रसिद्ध और जागृत श्री हनुमान देवस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष का चुनाव 7 सितंबर को कराया जाएगा. मंडल के ट्रस्ट का चुनाव अभी 31 अगस्त को ही हुआ है. इस चुनाव में एक मजे की बात यह देखने को मिली कि रामलाल पारधी खुद चुनाव में खड़े थे, मगर उन्होंने खुद की बजाय दूसरों के लिए वोट मांगे.
ट्रस्टियों की नियुक्ति के लिए हुए चुनाव में 22 आजीवन सदस्यों में से केवल 18 सदस्य ही चुनाव मैदान में उतरे थे. चुनाव दो पक्षों के बीच संपन्न हुआ. निर्वाचिभ सदस्यों में तुलाराम बागड़े (12 वोट), अधि. सुदीप सक्सेना (15 वोट), कमलेश उचीबगले (14 वोट), धनरात हुल (13 वोट), राजेश पारधी (11 वोट), दशरथ विंटुले (14 वोट), जगदीश शेंदें (11 वोट), लक्ष्मणराव तुरकर (17 वोट), गंगादास तुरकर (11 वोट). मानिकलाल लांजे (17 वोट) और अजय खंगार (11 वोट) शामिल है. शिवमंदिर बपेरा के सचिव जठाले और हनुमान देवस्थान चांदपुर के मैनेजर मराठे ने निर्वाचन अधिकारी का कार्यभार संभाला.
Representational Pic