Published On : Sat, May 31st, 2014

चंद्रपुर : पानी आपूर्ति समस्या को लेकर मनपा की आमसभा


चंद्रपूर

chandrpoor mahanagar palikaचंद्रपूर शहर के कई क्षेत्रों में गत कुछ दिनों से अनियमित पानी आपूर्ति हो रही है. इस मुद्देपर विरोधी सदस्यों ने सत्ताधारियों को आडे हाथ लिया है. पानी आपूर्ति करनेवाले कॉन्ट्रैक्टर पर लगाम लगाओ अन्यथा उनका कॉन्ट्रैक्ट रद्द करों ऐसी मांग उठ रही है.

शहर नगरपालिका अंतर्गत पानी आपूर्ति योजना का निजीकरण किया गया है. गत एक वर्ष से एक ही कंपनी को अलग अलग कॉन्ट्रैक्ट दिए जाने से कॉन्ट्रैक्टर की मनमानी शुरू है. इस वजह से शहर के नागरिकों को शुद्ध पानी मिलना मुश्किल हो गया है. नागरिकों को शुद्ध पानी की आपूर्ति करना महानगरपालिका का कर्तव्य है. लेकिन पानी आपूर्ति योजना के निजीकरण से कंपनी से मनपा के अत्यावश्यक कर्तव्य को नजर अंदाज किया जा रहा है. इस वजह से नगरिक त्रस्त है. शुद्ध पानी आपूर्ति करने के बदले नलधारकों की तरफ से अधिकाधिक शुल्क लेना तथा अपना फायदा देखना यह एकमात्र उद्देश कंपनी का दिख रहा है. शहर के अनेक क्षेत्र में अनियमित व अशुद्ध पानी आपूर्ति हो रही है. जगह-जगह पाईपलाइन लीकेज है. इसको नजर अंदाज किया जा रहा है. जब तक शिकायत नहीं करते तब तक लिकेज सुधारा नहीं जाएगा ऐसा निर्णय कंपनी ने लिया है. इस वजह से नागरिकों को पानि के लिये तकलीफ सहनी पड रही है ऐसी शिकायत नगरसेवको ने की और इसीको लेकर आमसभा ली गई और चर्चा की गई. इसी के साथ विकासात्मक मुद्दों पर चर्चा की गई.

Gold Rate
27 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,14,100 /-
Gold 22 KT ₹ 1,06,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,43,400/-
Platinum ₹ 49,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement