Published On : Fri, Aug 8th, 2014

घुग्घुस : ऩ.प़. की स्थापना के लिए घुग्घुस बंद ; चक्काजाम आंदोलन


आंदोलन को शत प्रतिशत प्रतिसाद

घुग्घुस

Ghugghus band  (4)
औद्योगिक क्षेत्र के नाम से पहचाने जानेवाले घुग्घुस ग्राम पंचायत को नगर परिषद का दर्जा दिया जाए इस मांग के लिए आज घुग्घुस शहर को बंद रखकर चक्काजाम आंदोलन किया इस वजह से वाहनों की कतारे लगी हुई थी. इस दौरान 50 आंदोलन कर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार करके छोड़ दिया गया.

Gold Rate
27 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,14,100 /-
Gold 22 KT ₹ 1,06,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,43,400/-
Platinum ₹ 49,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

चंद्रपूर जिले में घुग्घुस औद्योगिक क्षेत्र है. इस गांव में विविध कोयला खाने, सिमेंट कारखाने, कच्चे लोहे का कारखाना, अनेक बिजली प्रकल्प, कोयला शुद्धीकरण सयंत्र है. गांव में विविध भाषि, विविध प्रांतीय नागरिक रहते है. घुग्घुस की जनसंख्या चालीस हजार से ज्यादा है.

Ghugghus band  (3)
सरकार को औद्योगिक क्षेत्र से करोडो रूपये का राजस्व मिल रहा है. घुग्घुस ग्राम पंचायत को नगर परिषद का दर्जा दिया जाए ऐसी मांग गत 20 वर्षों से की जा रही है. इस मांग का निवेदन मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, ग्रामविकास मंत्री को दिया गया है. जल्द से जल्द घुग्घुस ग्राम पंचायत को नगर परिषद का दर्जा दिया जाएगा ऐसा आश्वासन दिया गया है परंतु अब तक इस मांग को शासनस्तर पर गंभीरता से नहीं लिया गया है. इस वजह से परेशान हुए घुग्घुसवासीयों ने घुग्घुस नगर परिषद स्थापना संघर्ष समिती गठीत करके आज अपना असंतोष रास्ते पर व्यक्त किया. बंद व चक्काजाम आंदोलन करने वाले समिति के पदाधिकारी शामराव बोबडे, रोशन पचारे, राकेश जयस्वाल, इबादूल सिद्दिकी, चिन्ना नलगोबा, लक्ष्मण सादलावर, राजू रेड्डी, शेषराव ठाकरे, संजय भोंगले, दिलीप पिट्टूलवार, प्रकाश बोबडे के साथ 50 आंदोलन कर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार करके छोड़ दिया.
Ghugghus band  (2)
Ghugghus band  (1)

Advertisement
Advertisement