Published On : Fri, May 2nd, 2014

गढ़चिरोली : विदर्भ राज्य के लिए धरना आंदोलन, ध्वजारोहण

Advertisement

गढ़चिरोली

gadchiroli Mahrashtra Din
विदर्भ राज्य की मांग को लेकर गढ़चिरोली जिले में भी विदर्भ सर्मथकों ने महाराष्ट्र दिन पर धरना आंदोलन किया और जिला मुख्यालय पर विदर्भ राज्य के लिए राष्ट्रध्वज का ध्वजारोहण भी किया.

विदर्भ राज्य की मांग को लेकर विदर्भ कनेक्ट वी कैन-1 एवं विदर्भ राज्य संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय इंदिरा गांधी चौक में सत्याग्रह भी किया गया. वरिष्ठ विदर्भवादी नेता नामदेवराव गड़पल्लीवार, पूर्व नगराध्यक्ष सुरेश पोरेड्डीवार के हाथों पृथक विदर्भ राज्य का ध्वजारोहण भी किया गया.
इस आंदोलन में विदर्भ राज्य संघर्ष समिति के वरिष्ठ विदर्भवादी नेता नामदेवराव गड़पल्लीवार, पूर्व नगराध्यक्ष सुरेश पोरेड्डीवार, भारीप बहुजन महासंघ के जिला अध्यक्ष रोहिदास राउत, राष्ट्रवादी कांग्रेस के डॉ. हेमंत अप्पलवार, पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष अरुण हरडे., बिरसा सेना के राज्य महासचिव विलास कोडाप, भगवान गेडाम, शंकरराव काले, अक्रमअली, सुधाकरराव चन्नावार, रफीक शेख, विनायक कुंदोजवार, गोविंदराव सोनटक्के, जगनाथ ब्राम्हणवाड़े, वसंतराव कुलसंगे, देवराव खोबरे, जी. के. बारसिंगे, विवेक चडगुलवार, मनोहर अलमपटलवार, जगन जांभूलकर, सम्यक विद्यार्थी आंदोलन के संदीप रहाटे, जीतेंद्र बंजारे, शालिनी रायपुरे, रेखाताई मुनघाटे, राहुल मोटघरे, रमेश अन्ना उपल्लवार, नारायण जांभुले, संजीव शेरकर, कपील उपासे, प्रताप सालवे तथा अनेक विदर्भ सर्मथक शामिल थे.

Gold Rate
07 july 2025
Gold 24 KT 96,800 /-
Gold 22 KT 90,000/-
Silver/Kg 1,07,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement