Published On : Thu, May 1st, 2014

गोंदिया : २ सागवन तस्कर रंगेहाथ पकड़ाये

Advertisement

गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाइ

गोंदिया

गोंदिया जिले में भरपुर मात्रा में वनसंपदा पाई जाती है. लेकिन अब इस वनसंपदा पर तस्करों की नजर पड़ गई है. तथा भारी मात्रा में अवैध रूप से रात्री के दौरान तस्करों द्वारा सागवन की कटाई की जाती है. गुप्त सुचना के आधार पर ग्राम शेंडा के प्रभारी क्षेत्र सहायक वासुदेव गहाणे के नेतृत्व में एक टीम तैयार की गई. सहाकेपार के बीट गार्ड सपेना शेंदरे, वनमजदुर रखीद खॉ पठान, हिवराज इडपाचे, वामन वाघरे तथा किशोर वडवाईक ने 27 अप्रैल को जाल बिछाकर वनपरिक्षेत्र के क पार्टमेंट नं. 1576 स्थित जंगल की पहाड़ी पर सागवन लकड़ों की चिराई करते हुए दो लोगो को रंगेहाथ दबोच लिया गया. पकड़े गये आरोपी में नामदेव भागरू कालसर्पे तथा धनराज उदाराम कोहडे (दोनों आरोपी निवासी पुतली)के पास से 4 सागवन के लकड़े हाथ आरी तथा एक कुल्हाड़ी आरोपीयो के पास से जब्त की गई. दोनों तस्कारों को न्यायालय में पेश किया गया. बरहाल इस संदर्भ में दोनों आरोपी तस्कारों से पुछताछ जारी है.

Representational Pic

Representational Pic

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
23 July 2025
Gold 24 KT 1,00,900 /-
Gold 22 KT 93,800 /-
Silver/Kg 1,16,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above