Advertisement
गोंदिया
तिरोड़ा पुलिस थानांतर्गत आनेवाले ग्राम रूस्तमपुर में पुरानि रंजिश के चलते लाठी से प्रहार कर सुनिता जयपाल नामक महिला का सिर फोड़ दिया गया.
सुत्रों के अनुसार सुनिता जयपाल तथा आरोपी गोपाल श्रीराम सोनवाने के बीच कोई पुरानि रंजिश चल रही थी. इसी रंजिश के चलते आरोपी ने 17 मई की रात महिला के सिर पर लाठी से वार कर उसे लहुलुहान कर दिया. शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ तिरोड़ा पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच जारी है.