Advertisement
गोंदिया
गंगाझरी थानांतर्गत आनेवाले ग्राम ढाकनी से सुर्याटोला (रेल्वे खंभा क्रमांक 1003/28) के पास दोनों पटरीयों के बीच एक अज्ञात 60 वर्षीय व्यक्ती का शव बीच से कटा हुआ पाया गया. सांवत अधेड़ की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई होंगी। बरहाल इस संदर्भ में गंगाझरी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. प्रकरण की आगे की जांच उपनिरिक्षक तुमडे कर रहे है.