खामगांव
शराब की दुकान में एक ग्राहक का दुकानदार से अपने बकाया पैसे मांगना जैसे गुनाह हो गया. बस इसी बात पर दुकानदार ने ग्राहक के सिर पर लोहे की सलाख मारकर जख्मी कर दिया. यह घटना आज सुबह करीब साढ़े 11 बजे फरशी इलाके में घटी.
शहर पोस्टेला में दी गई शिकायत में किसन नगर निवासी प्रमोद देवीदास भानोसे (27) ने कहा है कि वह आज सुबह अशोक चव्हाण की फरशी इलाके में स्थित दुकान में शराब लाने के लिए गया था. उसने दुकानदार को 100 का नोट देकर शराब की एक बोतल खरीदी. जब प्रमोद ने दुकानदारसे बकाया पैसा मांगा तो उसने पैसा देने से मना कर दिया और सिर पर लोहे की सलाख दे मारी. पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

Representational pic
Advertisement








