Advertisement
कोंढाली
दुधाला ग्राम पंचायत की निर्वाचित सरपंच की बलि शौचालय ने ले ली. दो साल पहले निर्वाचित शोभा काकड़े के घर का शौचालय सरकारी जगह में होने के कारण उन्हें पद से हटा दिया गया. उपसरपंच किशोर रेवतकर को सरपंच का कार्यभार सौंपा गया है.
ग्राम पंचायत के सचिव राउत ने बताया कि सरपंच के घर में शौचालय पहले से ही था, मगर वह शौचालय सरकारी जगह पर था. इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई और उन्हें सरपंच पद से हटा दिया गया. पूर्व सरपंच शोभा काकड़े चुनाव में किशोर रेवतकर गुट से चुनी गर्इं थी. सरपंच पद का आरक्षण पिछड़े वर्ग के लिए होने के कारण काकड़े सरपंच बनीं थी. मगर बाद में रेवतकर गुट को नजरअंदाज कर दूसरे गुट का वह साथ देने लगीं थी.
Representational Pic
Advertisement