काटोल
पंचायत समिति के उपसभापति दिनेश गोविंदराव तायवाड़े (44) का पुणे के एक अस्पताल में इलाज के दौरान कल रात दस बजे निधन हो गया. उनका शव आज काटोल
लाया गया. देर शाम उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. सरस्वतीनगर निवासी दिनेश तायवाड़े काटोल पंचायत समिति पारडसिंगा सर्कल से शिवसेना के टिकट पर चुने गए थे. ढाई साल से वे उपसभापति के पद पर कार्य कर रहे थे. अगले माह सितंबर में उनका कार्यकाल खत्म होने वाला था. उनके अंतिम संस्कार में सर्वपक्षीय लोग उपस्थित थे.
Published On :
Sat, Aug 23rd, 2014
By Nagpur Today
काटोल : पं. स. उपसभापति तायवाड़े का आकस्मिक निधन
Advertisement