Published On : Sat, May 3rd, 2014

उमरखेड़ : उमरखेड़ एमआईडीसी की फैक्टरी में भीषण आग, लाखों का नुकसान

Advertisement


उमरखेड़

Burn In MIDC
शहर से कुछ दूरी पर स्थित एमआईडीसी परिसर की साई एग्रो इंडस्ट्रीज नामक फैक्टरी में लगी भीषण आग में लाखों रुपयों का नुकसान हो गया. बताया जाता है कि चने का भूसा लेकर आए वाहन क़े कारण ही आग लगी और देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. खबर लिखे जाने तक आग पर नियंत्रण पाने क़ी कोशिश जारी थी.

Burn In MIDC
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब 2 बजे एक छोटा ट्रक क्र. एम. एच. 27 – 7815 चने का भूसा लेकर आया था. भूसा और कड़बा ऱखा होने के कारण गाड़ी आगे नहीं बढ़ पा रही थी, जिससे गाड़ी का चक्का एक ही जगह पर घिस रहा था. इसी से निकली चिंगारी से भूसे ने आग पकड़ ली औऱ देखते ही देखते गाड़ी जलकर खाक हो गई. भूसे के ढेर ने भी आग पकङ ली. आग पर काबू पाने के लिए उमरखेड़, पुसद, हदगांव और महागांव से दमकलें बुलाईं गईं. कई घंटे बाद भीे आग पर काबू नहीं पाया जा सका था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ पहुंच गई. बताया जाता है कि इस फैक्टरी में इससे पहले भी दो दफा आग लग चुक़ी है.

Gold Rate
20 May 2025
Gold 24 KT 93,400/-
Gold 22 KT 86,900/-
Silver/Kg 95,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

5

Advertisement
Advertisement
Advertisement