Advertisement
डॉ. विश्वनाथ विनकरे ने की मोर्चेबंदी की शुरुवात
उमरखेड
देश में अभी-अभी लोकसभा चुनाव खत्म हुए हैं. हर तरफ भाजपा को बहुमत मिलने के कयास है. इसके लिए भाजपाइयों ने तैयारियाँ शुरु कर दी है. उमरखेड विधानसभा क्षेत्र पर अपना अधिकार लाने के लिए भाजपा के सक्रिय ज्येष्ठ गट सक्रिय है. भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के पदाधिकारी और अधिकारी जोड़ो अभियान का अनुकरण करते हुए उमरखेड मे डॉ. विश्वनाथ विनकरे ने पहल करते हुए सुकली मे कार्यकर्ताओं को भोज दिया. इसे विधानसभा की तैयारी के रूप मे देखा जा रहा है.
डॉ. विश्वनाथ विनकरे वैदकीय क्षेत्र मे कार्यरत हैं और उमरखेड- महागांव तालुके मे 10 जिला परिषद विभाग में भाजपा का काम गतिमान करने का दावा ज्येष्ठ भाजपा सक्रिय गट के जानकार कार्यकर्त्ताओं ने कीया.
Advertisement