अमरावती के रायसोनी बैंक के संबंध में फैसला
विधायक रवि राणा की पहल पर हुई बैठक
अमरावती
रायसोनी बैंक के खातेदारों का पैसा दस दिनों के भीतर वापस करने की कार्रवाई डीडीआर द्वारा की जाएगी. अगर ऐसा नहीं हुआ तो बैंक के संचालक मंडल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. जिलाधिकारी कार्यालय में विधायक रवि राणा की पहल पर बुलाई गई बैठक में यह फैसला किया गया. बैठक में जिलाधीश राहुल महिलवाल, अपर जिलाधिकारी कामुने और डीडीआर उपस्थित थे.
20-25 दिनों से शाखा बंद
भाईचंद हीराचंद रायसोनी मल्टीस्टेट को-ऑप. क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड जलगांव की एक शाखा कुछ माह पूर्व अमरावती के राजापेठ में खोली गई थी. इस सोसाइटी में अनेक लोगों ने अपने खाते खोले थे. शाखा में सावधि जमा के रूप में काफी राशि जमा की गई थी. 20-25 दिनों से यह शाखा बंद थी. सारे फ़ोन भी बंद होने से खातेदारों में भय का वातावरण बन गया था. उनके दैनिक व्यवहार भी रुक गए थे.
खातेदारों की अपील पर बैठक
खातेदारों की अपील पर विधायक रवि राणा ने जिलाधिकारी कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया था, जिसमें डीडीआर को दस दिनों के भीतर खातेदारों का धन लौटाने के संबंध में कार्रवाई करने का आदेश दिया गया. कार्रवाई नहीं होने पर एफआईआर दर्ज कराने का फैसला किया गया.
विधायक ने दिलाया भरोसा
इस मौके पर विधायक ने भरोसा दिलाया कि खातेदारों का धन वापस मिलने तक वे मामले का पीछा करते रहेंगे. इस अवसर पर राजाभाऊ बाखड़े, राजीव देशमुख, गजानन मोहोकार, सागर सोमानी, सुधाकर उमक, श्रीराम इंगले, राजेश राऊत, एस. मोरे, दिलीप अग्रवाल, विनोद गुहे , सीमा मुरारका, प्रदीप इंदुरकर, विमलाताई गुल्हाणे, विजय सौदागर, एस. पी. सराफ, डी. एस. इंगले, राजेश मुंद्रे, प्रकाश वैद्य, शेषराव जोहरी, पराग वारघड़े सहित अनेक खातेदार उपस्थित थे.