Published On : Sun, May 23rd, 2021

च्रकवाती तूफान : 9 ट्रेनें रद्द

नागपुर. गुजरात तटीय क्षेत्र में चक्रवाती तूफान के चलते रेल प्रशासन ने 9 ट्रेनें रद्द करने का निर्णय लिया है. उक्त ट्रेनें नागपुर होकर गुजरती हैं.

इनमें ट्रेन 02037 पुरी-अजमेर स्पेशल 25 मई, 02038 अजमेर-पुरी स्पेशल 25 मई, 02145 मुंबई-पुरी स्पेशल 23 मई, 02146 पुरी-मुंबई स्पेशल 25 मई को अपने पहले स्टेशन से नहीं चलेगी.

Gold Rate
19 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,600/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इसी प्रकार ट्रेन 02844 अहमदाबाद-पुरी स्पेशल 23 और 24 मई, जबकि 02843 पुरी-अहमदाबाद 25 और 27 मई को रद्द रहेंगी. वहीं 02828 सूरत-पुरी स्पेशल 25 मई और 02093 पुरी-जोधपुर स्पेशल 26 मई, जबकि 08405 पुरी-अहमदाबाद स्पेशल 26 मई को रद्द रहेंगी.

Advertisement
Advertisement