सावनेर (नागपुर)। स्थानीय होली चौक वार्ड क्र.8 की महिला का विनयभंग करने की घटना 14 नवंबर को प्रातः 6 बजे के करीब होने घटना उजागर हुई। वार्ड क्र.8 होली चौक, सावनेर निवासी सचिन उर्फ़ पिंटू सुरेश गायधने(25) ऐसा आरोपी का नाम है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरयादी महिला अपने घर में अपने बच्चों के साथ सोयी थी. घर में कोई नहीं देखकर आरोपी सचिन घर में घुस गया और उसने महिला के छाती पर हाथ रखा. तुरंत महिला के जागने पर फरयादी महिला चिल्लाने लगी यह देखकर आरोपी वहां से फरार हो गया। पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत सावनेर पो.स्टे में दर्ज की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादंवि 354 ‘अ’ 448, 224/14 के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में लिया. आरोपी को प्रथम सत्र न्यायालय में पेश करने के बाद जमानत पर छोड़ा दिया गया. आगे की जाँच एपीआय विजय पोटे कर रहे है.
Representational Pic