Advertisement
नागपुर: अखंड भारत विचार मंच की ओर से हाल ही में मंच की महिला कार्यकारिणी का घोषणा की गई. इसमें महिला अध्यक्ष के रूप में मीता गुप्ता, संरक्षक रमा ठाकुर, महामंत्रीत्रय वैशाली तलवेकर, ममजा बैस, सरला पांडेय, सचिव सोमवती गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सविता मिश्रा व पार्वती शाहू को चुना गया.
सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों व सदस्यों का स्वागत, शुभकामनाएं मंच के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व पदाधिकारियों ने किया. 3
इस अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित माताप्रसाद पांडेय उपस्थित थे. उनका भी सत्कार इस अवसर पर किया गया.