Advertisement
नागपुर शहर के हुडकेश्वर थाने के अंतर्गत एक महिला पुलिस कांस्टेबल (WPC) ने पिपला फाटा , गाजरे लॉन के सामने,अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली – आत्महत्या के कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
२०१४ बैच की महिला पुलिस कांस्टेबल अश्विनी खंडागले ने रात करीब ८ बजे अपने घर में फांसी लगा लिया, हुडकेश्वर पुलिस को 11 बजे घटने की जानकारी मिली थी , सुत्रो अनुसार अश्विनी की डेढ़ साल की एक बच्ची है और उसके पति BSF बिहार मे कार्यरत है|
फांसी लगाने का कारण का पता भी नहीं चला है , सुत्रो के अनुसार आने वाले दिनों में कुछ चौकाने वाली जानकारी सामने आ सकती है , ईस मामले में हुडकेश्वर पुलिस थाना के आला अधिकारी किस तरीखे की कार्रवाही करते है ईसपर सभी की निगाहें टिकी है
More details Awaited
Advertisement