मुफ़्त शिक्षा के अधिकार अंतर्गत अंतिम तिथि में पालकों को लाभ मिला जिसमें OBC के आवेदन को NT कैटेगिरी में स्थान दिया गया है लेकिन कैटेगरी श्रेणी वाले को सामान्य कैटेगरी में अवसर नहीं मिला भवन श्री कृष्णा नगर के लिए दो आवेदन करने वाले का प्रवेश रद्द 21NG024498 /21NG012950 यह दोनों आवेदन क्रमांक है एक ही पालक के इसी प्रकार भगवान स्कूल के जाति प्रमाण पत्र को ऑनलाइन जाँच करने के बाद मो रिकॉर्ड दर्शाया गया है पालकों का रुझान में प्रवेश लेने में और स्कूल से संपर्क नहीं करने पर और कई स्कूल द्वारा पैसे माँगने पर और कहीं स्कूल बंद होने की शिकायतें ,ग्रामीण क्षेत्र में आने वाली स्कूलों की अनियमितताएं प्राप्त आर टी ई एक्शन कमेटी के चेयरमैन मुहम्मद शाहिद शरीफ़ को प्राप्त हुई है सनद रहे कि सभी पालकों ने प्रवेश लेते समय हामी पत्र दिया है और यदि इनके द्वारा दी गई जानकारी ग़लत होती है तो ऐसी स्थिति में उनको स्कूल की फीस भरना होग अन्यथा प्रवेश रद्द हो जाएगा।









