Published On : Sat, Nov 7th, 2020

अयोध्या मंदिर में VSSS द्वारा 200 चांदी की वरूणदेवता के आकर्षक चित्र दिए जाएंगे

Advertisement

नागपुर- अयोध्या राम मंदिर में VSSS द्वारा पूरे देश विदेश के सिंधी समाज की तरफ से 200 चांदी की वरूणदेवता के आकर्षक चित्र के साथ दीपावली पश्चात आदरणीय पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में पूरे देश विदेश के सिंधी समाज द्वारा मान्यवर, गोरखपुर के सांसद रविकिशन, इंदौर के हमारे अपने सांसद शंकर भाई लालवानी, गोपाल सजनानी, लायन डॉ राजू मनवानी, सुहिना सिंधी के अध्यक्ष पीताम्बर, पीटर ढलवानी, अनूप थारवानी , डॉ. भारती छाबरिया, एवम अन्य मान्यवरों द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगीजी को सौंपी जाएगी.

इस चांदी की ईंट में जिसने भी जितना भी योगदान दिया है. वह भगवान श्रीराम और वरुणदेवता के असीम पुण्य का भागी होंगा. अधिकतम जानकारी या सहयोग देने के लिए लायन डॉ राजू मनवानी मोबाइल 98200 20457, महाराष्ट्र राज्य अध्यक्ष प्रताप मोटवानी मोबाइल 9373832601 से संपर्क कर सकते है.

Gold Rate
04Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,20,500 /-
Gold 22 KT ₹ 1,12,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,48,900/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement