Advertisement
मनपा के अतिक्रमण निमूर्लन विभाग की कार्यवाही
अमरावती। शहर के अनाधिकृत निर्माण कार्य हटाने संबंधि कार्यवाही करते हुए मनपा के अतिक्रमण विभाग ने सोमवार को नवाथे चौक स्थित देशी शराब की दुकान दिवार तोडी गई. साथ ही जर्नादन पेठ कती सर्विस गल्ली की कम्पाउड वाल तोड़ी गई. इस कार्यवाही में मनपा अभियंता सुहास चव्हाण, अतिक्रमण विभाग प्रमुख गंगा प्रसाद जयस्वाल, बल्लाड, शाहडे, पुलिस निरीक्षक खराटे आदि उपस्थित थे.
Advertisement