Published On : Thu, Aug 8th, 2019

झमाझम बारिश सावन महीने में लगायी झड़ी.

Advertisement

काटोल : काटोल तहसील बुधवार रात से बादलों झमाझम वर्षा बरसने सभी और पानी पानी जलमग्न नजरा देखाई दे रहा वही कल शाम से बारिश ने विराम लगायाता वहीं आज सुबह 5 बजे से झमाझम बारिश जोरदार दस्तक दी वहीं सुबह कुछ समय रूख रूख कर फव्वारे बरसते रहें वहीं दोपहर से जोरदार झमाझम करते हुए बारिश के मौसम चलते सभी और जलमग्न पानी पानी नजर आ रहा था

सुबह से ही सूरज देवता के दर्शन नहीं हुये बादलों आसमान मंडराने कभी धीमी तो कभी तेज धुवाधार बारिश होती वही खेत खलिहानों से पानी जमा हुआ तथा बहते हुए दिखाई दिया बाजार में दिन भर से हो रही झमाझम बारिश चलते सुनसान नजर आया अभी हो रहीं रिमझिम तथा झमाझम बारिश पिछले दो वर्षों गीर रहे अकाल जैसे परिस्थितियों नहीं गुजरना पडेगा इस लेट ही सही जो बारिश हो रही है

मानो उनसे रिजर्व वॉयर प्रकल्प तथा तालाब बहुत जल्दी लबालब हो जायेगें जिससे यह बारिश फायदे मन साबित हो रही है विगत तिन वर्षों की सुखे का मार झेल रहे नदी नालों का सुखा समाप्त. जाम नदी नालों में बारिश के पानी से भरकर जा रहे नाले!
अभी भी बारिश की आवश्यकता!जाम तालाब में 17%जल संग्रहण!