Published On : Fri, Jun 14th, 2019

कांग्रेस में विधानमंडल और विधानसभा नेताओ का चयन

नागपुर: कांग्रेस विधानमंडल के नेता के पद पर बालासाहेब थोरात की नियुक्ति हुई है. विजय वडेट्टीवार की विधानसभा के गटनेता के रूप में नियुक्ति हुई है. विधानसभा उपनेता के तौर पर नसीम खान, मुख्य प्रतोद बसवराज पाटिल, के.सी.मड़ावी, सुनील केदार, जयकुमार गोरे, यशोमति ठाकुर, प्रणीति शिंदे की प्रतोदपद पर नियुक्ति हुई है. विधानसभा के गटनेता के पद के रूप में शरद रणपिसे, रामहरि रुपनवार विधानपरिषद के उपनेता और प्रतोद के रूप में भाई जगताप का चयन हुआ है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement