Advertisement

सावनेर (नागपुर)। न.प. सावनेर स्वीकृत सदस्य, पूर्व निर्दलीय नगरसेवक उज्वल वासुदेव बागडे का बुधवार दोपहर दिल का दवरा पड़ने से निधन हो गया. वे समाज सेवा व लोगों के न्याय के लिए हमेशा तत्पर रहते थे. उन्होंने के. राम गणेश गडकरी स्मारक संघर्ष समीति, अण्णा हजारे प्रणीत भ्रष्टाचार विरोधी जन आंदोलन न्याय समेत अनेक समाचार पत्रों का प्रतीनीधित्व किया है. साथ ही वे पूर्व नगर उपाध्यक्ष व रिपब्लिकन पार्टी एकता मंच के जेष्ठ नेता थे. उनके निधन से परिसर में शोक वातावरण है.
Advertisement
Advertisement

Advertisement